गांधीनगर, भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में हुई. अध्यक्षता चंद्रशेखर झा ने की. 17 अगस्त को संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता होंगे. पर्यवेक्षक महादेव राम व कृष्णा राम होंगे.
नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक
बैठक में लोकल कमेटी के होने वाले सम्मेलन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किये. 11 अगस्त को नावाडीह अंचल के होने वाले सम्मेलन के लिए सुजीत कुमार घोष व चंद्रशेखर झा, 13 अगस्त को बेरमो लोकल कमेटी के सम्मेलन के लिए स्वयंवर पासवान व शंकर मांझी, बोकारो सिटी लोकल कमेटी सम्मेलन के लिए लखनलाल महतो, जवाहरलाल यादव व बैजनाथ महतो, जरीडीह अंचल कमेटी के सम्मेलन के लिए एसके आचार्या व गणेश प्रसाद महतो, बालीडीह अंचल कमेटी के सम्मेलन के लिए स्वयंवर पासवान व गणेश प्रसाद महतो को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. शेष अंचलों के सम्मेलन के लिए बाद में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता लखनलाल महतो ने कहा कि आम जनता, मजदूरों व किसानों के हक के लिए पार्टी संघर्ष करती रही है. सम्मेलन के जरिये जन समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया जायेगा और आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर नीतियां बना रही है. इसका विरोध करना होगा. मौके पर गणेश प्रसाद महतो, आफताब आलम खान, जवाहरलाल यादव, एसके आचार्या, अमृत महतो, मोहिउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है