दुगदा, चंद्रपुरा प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू हाइ स्कूल दुगदा के नवनिर्मित भवन की दीवारों पर उद्घाटन के दो माह के अंदर ही कई जगह दरारें पड़ गयी हैं. छत से भी पानी का रिसाव हो रहा है. मालूम हो कि एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से इस दो मंजिला भवन का निर्माण हुआ है. लोगों ने बताया कि निर्माण के समय ही अनियमितता की शिकायत की जाती रही थी. पर संवेदक पर कोई असर नहीं हुआ. विद्यालय के जर्जर कमरे में रखी सीमेंट की बोरियां पानी में भींग कर पत्थर हो गयी थी. इसके बाद भी इस सीमेंट का उपयोग निर्माण कार्य में किया गया था. गुणवत्ता वाली ईंटें भी नहीं लगायी गयी हैं. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लखेंद्र नाग, शिक्षकों और समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्य की जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है