Bokaro News : स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर डीसी अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. डीसी व एसपी ने आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण, मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठने की सुविधा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रंगाई-पुताई, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, प्रवेश-निकास मार्ग, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि जो भी मरम्मत व निर्माण कार्य किये जाने हैं. उसे पूरा करें. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-नियंत्रण, ट्रैफिक प्लान, पुलिस बल की तैनाती, इमरजेंसी रिस्पांस की तैयारी सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों व मेजर को निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसी मो मुमताज अंसारी, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, डीपीआरओ रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पीयूष, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर टू जॉय प्रभाकर लकड़ा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है