फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में पीडीएस डीलरों (शहरी एवं ग्रामीण) के साथ शुक्रवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बैठक की. नियमित रूप से दुकान खोलने का निर्देश दिया. अगस्त माह के खाद्यान्न के वितरण में कमी के लिए संबंधित डीलरों को फटकार लगायी और जल्द शत प्रतिशत वितरण करने को कहा. कहा कि छह माह से अधिक समय से राशन उठाव नहीं कर लाभुकों को चिह्नित कर प्रतिवेदन समर्पित करें. श्री कुमार ने कहा कि अर्हता नहीं रखने वाले राशन कार्ड सरेंडर करें, अन्यथा 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि वसूली की जायेगी. मौके पर रूपेश कुमार, पंकज सिंह, पंकज डे, संजय डे, सुरेश कुमार, नारायण शर्मा, दिनेश अग्रवाल, अजय पांडेय, नीरज कुमार, दिलीप सिंह, नंदकिशोर सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद थे. बेरमो पूर्वी पंचायत भवन का किया निरीक्षण
बेरमो बीडीओ ने बेरमो पूर्वी में पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान विकास योजनाओं के अभिलेख, पंजी आदि की जांच की तथा भवन में सफाई आदि को देखा गया. मौके पर मुखिया दुर्गावती देवी, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, पंचायत सचिव पूनम कुमारी, आकाश कुमार आदि थे.योग्य कार्डधारियों की सूची जमा करने का निर्देश
ललपनिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के पीडीएस डीलरों के साथ बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने बैठक की. उन्होंने कहा कि अयोग्य कार्डधारियों की सूची जमा करें. वैसे लोगों से वसूली की जायेगी. तीन माह अनाज नहीं उठाने वाले कार्डधारियों की जानकारी दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है