Bokaro News : पुणे में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से गयी जान Bokaro News : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत खम्हरा पंचायत के करमाटांड़ गांव निवासी प्रवासी मजदूर निरंजन हेंब्रम उर्फ बबलू (52) की मौत हो गयी. घटना के सूचना से उसके घर में मातम पसर गया. वह काम तलाश में महाराष्ट गया था. पुणे में तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. उसकी पत्नी सरोज हेम्ब्रम ने बताया कि उनके पति पुणे में एक निजी कंपनी में मसाला पैकिंग का काम करते थे. पुत्री नैन्सी हेम्ब्रम ने बताया कि मंगलवार को फोन से जानकारी मिली कि उनके पिता के छाती में दर्द शुरू हुआ. उसके साथ उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. पुत्र अभिषेक हेम्ब्रम बाहर था, सूचना मिलने पर वह घर लौटा. खम्हरा पंचायत के मुखिया बंटी उंराव ने बताया कि मृतक का शव देर रात तक पहुंचने की संभावाना है. राजद श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने ने कहा कि पलायन के कारण आये दिन घटनाएं हो रही हैं. राज्य सरकार से मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा दे. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि श्रम विभाग से निबंधन होने मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है