24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीवीसी क्वार्टरों से स्मार्ट मीटर हटाने की मांग

Bokaro News : डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव मंगलवार को डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार से कोलकाता में मिले.

बोकारो थर्मल. डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव मंगलवार को डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार से कोलकाता में मिले. डीवीसी के आवासीय परिसर में लगाये गये स्मार्ट मीटर को हटा कर बिजली बिल लेने की पूर्ववर्ती व्यवस्था बहाल करने की मांग की. इस संबंध में आवेदन भी दिया. कहा कि डीवीसी के स्थाई कर्मियों, सप्लाई मजदूरों, सेवानिवृत्त कर्मियों और ठेका श्रमिकों के आवासों में लगाये गये स्मार्ट मीटर के माध्यम से गलत बिल दिया जा रहा है. स्मार्ट मीटर विगत कुछ माह पूर्व ही कुछ आवासों में लगाया गया है. लेकिन बिल का भुगतान और स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं कराने पर कर्मियों के आवास का बिजली काट दिया गया. महामंत्री ने कहा कि मेंटेनेंस के अभाव में बिजली की अनियमित आपूर्ति से भी लोग परेशान हैं.

अन्य कई मांगें भी रखीं

श्री यादव ने कहा कि झारखंड सरकार की तरह डीवीसी अपने कर्मियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दे. सप्लाई व ठेका श्रमिकों को स्थाई कर्मियों के समान उर्जा भत्ता दिया जाये या पूर्व की भांति मूल वेतन का एक फीसदी बिजली चार्ज के रूप में काटा जाये. बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा पावर प्लांट के कैंटीन में कार्यरत श्रमिकों को केंद्रीय उप मुख्य श्रमायुक्त धनबाद द्वारा निर्धारित वेतनमान एवं सुविधाएं देने, बोकारो थर्मल के आवासीय परिसर के कॉलोनी सब स्टेशन में कार्यरत 19 ठेका श्रमिकों व डीवीसी के विभन्नि प्रतिष्ठानों में कार्यरत वानिकी के श्रमिकों को पदोन्नति देने, कैजुअल श्रमिकों को भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार वेतन व सुविधा देने और बाेकारो थर्मल के मृत सप्लाई मजदूर पति महतो के आश्रित को समझौता के अनुसार नियोजन देने आदि की मांग भी रखी. चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel