ललपनिया, धनबाद मंडल रेल यात्री कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अध्यक्ष इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में धनबाद में डीआरएम अखिलेश मिश्रा से मिला और स्मार पत्र सौंपा. इसके माध्यम से कहा कि बरकाकाना से भाया गोमो बिहार (पटना) जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं चलती है. इससे लोगों को परेशानी होती है. इसलिए इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन अविलंब दोनों ओर से चलायी जाये. इसके अलावा 19607 /08 हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस तथा 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गोमिया में दिया जाये. डुमरी बिहार और दनिया स्टेशन के बीच बिरहोर डेरा में हाल्ट हो और गोमिया बैंक मोड़ से गोमिया स्टेशन तक लिंक रोड का जीर्णोद्धार किया जाये. रोड के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगायी जाये. डीआरएम ने कहा कि बरकाकाना से भाया गोमो पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित किया जायेगा. बिरहोर डेरा में लिए हाल्ट निर्माण के संबंध में पदाधिकारी से बात की जायेगी. गोमिया स्टेशन से बैंक मोड़ तक जर्जर लिंक रोड का जीर्णोद्धार किया जायेगा. मौके पर संघ के महासचिव अरुण यादव, उपाध्यक्ष मो शाहजहां, सामाजिक कार्यकर्ता इस्तियाक अहमद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है