बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में डीवीसी कामगारों, सप्लाई मजदूरों और पेंशनरों के आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने और इसके माध्यम से बिजली बिल वसूली का मुद्दा गरमाने लगा है. मंगलवार को सप्लाई मजदूरों की यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों मजदूरों ने कॉलोनी स्थित सबस्टेशन में सुबह प्रदर्शन किया. नेतृत्व ब्रजकिशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, संजय मिश्रा व रघुवर सिंह ने किया. इसके बाद सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार के निर्देश पर सबस्टेशन में ताला बंद कर यहां के कामगार पावर प्लांट स्थित सीएचपी में केबल खींचने के लिए चले गये. इधर, संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि और पावर प्लांट, सिविल, म्युनिसिपल आदि के सैकड़ों मजदूर भी सबस्टेशन पहुंच गये और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. यूनियन नेता रघुवर सिंह और असीम तिवारी ने कहा कि अपने आवास की बिजली समस्या लेकर सबस्टेशन आये तो इंचार्ज राकेश कुमार ने पहले मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने को कहा. इसको लेकर नोंक-झोक भी हुई.
प्रत्येक दिन एक घंटा प्रदर्शन करने की घोषणा
यूनियन नेता ब्रज किशोर सिंह और नवीन कुमार पाठक ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि इंचार्ज राकेश कुमार का रवैया जायज नहीं है. इसको लेकर उनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. बुधवार से प्रत्येक दिन एक घंटे सबस्टेशन का घेराव और प्रदर्शन किया जायेगा. आगे कॉलोनी सबस्टेशन इंचार्ज के आवास का भी घेराव किया जायेगा. सबस्टेशन इंचार्ज का व्यवहार कामगारों, सप्लाई मजदूरों व आम लोगों के साथ अभद्रतापूर्ण रहता है.
समस्या से मुख्यालय को कराया गया है अवगत
डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह ने मामले को लेकर कहा कि एचओपी ने स्मार्ट मीटर से हो रही समस्या से मुख्यालय कोलकाता को अवगत कराया है. जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जायेगा. सबस्टेशन में तालाबंदी करना समस्या का समाधान नहीं है. यूनियनें समस्याएं लिखित में दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है