Bokaro News : समाहरणालय सभागार में एनकोर्ड कमेटी की बैठक
Bokaro News : बोकारो समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी अजय नाथ झा ने एनकोर्ड (नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन) की जिला स्तरीय समिति की बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विशेष अभियान चला कर नशे के नेक्सेस को ध्वस्त करें. संबंधित विभागों को जीरो टोलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस प्रशासन सिर्फ़ खुदरा बिक्री करने वालों पर नहीं, बल्कि पूरी सप्लाई चेन पर नजर रखें. इस काम में शामिल फाइनेंसर, आपूर्तिकर्ता व संरक्षणदाता सभी को कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करें. नशा हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में धकेलता है. हमें एकजुट होकर समाज को इस अभिशाप से मुक्त करना होगा. पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, उत्पाद विभाग सहित सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई करें.15 दिनों में सभी विभाग तैयार करें विस्तृत एक्शन प्लान
उपायुक्त श्री झा ने कहा : अगले 15 दिनों में सभी विभाग मिलकर एक संयुक्त एक्शन प्लान तैयार करें. इसमें रोकथाम, जन जागरूकता, कानूनी कार्रवाई व पुनर्वास जैसे सभी पहलु शामिल हों. हम सब मिलकर इस पर काम करें. चास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से छापामारी अभियान चलायें. खासकर शैक्षणिक संस्थानों, हॉस्टलों व भीड़भाड़ वाले इलाकों के आसपास. नशे के श्रोत की पहचान कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने पर काम करें.बिना लाइसेंस के कोई मेडिकल दुकान संचालित नहीं हो
स्वास्थ्य विभाग व ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि बिना वैध लाइसेंस के कोई भी मेडिकल दुकानों संचालित नहीं हो. दुकानदारों को सख्त हिदायत दें कि केवल पंजीकृत डॉक्टर की वैध पर्ची पर ही दवाओं की बिक्री की जाये. अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नशा के खिलाफ स्कूल, कॉलेज, पंचायत व समुदाय स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलायें. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसी मो मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, डीपीआरओ रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा पियूष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, कृषि पदाधिकारी मो शाहिद अंसारी आदि मौजूद थे.रंजीत कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है