बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के सीएसआर विभाग में विकसित भारत हेतु कौशल विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो जीपी सिंह, गोविंदपुर डी मुखिया चंदना मिश्रा, सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने किया. मुख्य वक्ता मुखिया चंदना मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए महिलाओं को सशक्त करना आवश्यक है. एक लड़की के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होता है. महिलाओं को लेकर मानसिकता बदलनी होगी और उनकी बाध्यताओं को दूर करना होगा. प्रो सिंंह ने कहा कि आधी आबादी को सशक्त करना होगा. श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षित होकर महिलाएं अपने सपनों को साकार कर सकती हैं और अपनी पहचान बना सकती हैं. प्रशिक्षक सुष्मिता ने महिलाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. मौके पर भैरव महतो, रमेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है