फुसरो. कारो के विस्थापित नेता और झामुमो उलगुलान के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष हेमलाल महतो का निधन मंगलवार को हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. बुधवार को अंतिम संस्कार रामविलास हाई स्कूल बेरमो के निकट किया गया. परिवार में पत्नी, पुत्र गोलू महतो, पुत्री मंजू कुमारी, भाई देवराज महतो, भतीजा आदर्श कुमार सहित अन्य लोग हैं. निधन पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो, शंभूनाथ महतो, नरेश महतो, कृष्णा थापा, गिरिधारी महतो, अशोक महतो, रोहन कमार, वीरेंद्र चौहान, संतोष महतो, राजेश कुमार, कमल साव, रामकृत महतो, आमिर लाल मांझी, बुधन मांझी, सहदेव मांझी, कृष्ण हांसदा, बीरन लोहार, जयकुमार टुडू, जगदीश महतो, जीबु विश्वकर्मा, धनेश्वर महतो, द्वारिका महतो, गौतम महतो, पुनीत गिरि, किरण देवी, सहोदरी देवी आदि ने शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय महासचिव ने कहा कि हेमलाल महतो हमेशा विस्थापितों के अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है