प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन सह महाप्रबंधक सीसीएल ढोरी क्षेत्र के रंजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जोन-आई के एआरओ डॉ जीएन खान और डीएवी जोन-डी के एआरओ एसके मिश्रा के साथ डीएवी आराकुजू के प्राचार्य आलोक कुमार, डीएवी बीआरएल के प्राचार्य आरके सिंह, डीएवी चैनपुर के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ,डीएवी दुग्धा के प्राचार्य पीके पॉल, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य तन्मय बनर्जी , डीएवी स्वांग की प्राचार्या डोलन चंपा बनर्जी , डीएवी घाटोंटांड़ के प्राचार्य सर्वेंदु शेखर उपस्थित थे. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन और धैर्य को सिखाता है. डॉ जीएन खान ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कहा कि यहां उपस्थित सभी प्रतिभागी विजेता हैं क्योंकि वह अपने-अपने विद्यालयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर यहां के लिए चयनित हुए हैं. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक चितरंजन कुमार विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है