मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के एजीएम के एस गायवाल और डीएवी जोन (आई) के एआरओ डॉ जीएम खान के साथ-साथ डीएवी आरा कुजू के प्राचार्य आलोक कुमार, डीएवी घाटोंटांड़ के प्राचार्य सर्वेंदु शेखर, डीएवी चैनपुर के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य तन्मय बनर्जी, डीएवी स्वांग की प्राचार्या श्रीमती डोलन चंपा बनर्जी, तेनुघाट की प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा, बीआरएल भंडारीदह के प्राचार्य आरके सिंह, दुग्धा के प्राचार्य पीके पॉल और सीसीएल व डीएवी के पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डीएवी ढोरी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. उपस्थित लोगों ने स्थानीय करगली ग्राउंड में विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डीएवी ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अन्य लोगों को मेमेंटो देकर और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया. डॉ जीएम खान ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. मुख्य अतिथि श्री गैवाल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. बिना हार जीत का ख्याल रखते हुए हमें बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिए. शांति पाठ और राष्ट्र गान के साथ यह दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है