24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : छात्रों की मूलभूत जरूरत से नहीं करें समझौता : डीसी

Bokaro News : डीसी ने पॉलिेक्निक कॉलेज खुंटरी जरीडीह का किया निरीक्षण

Bokaro News : पॉलिटेक्निक कॉलेज खुंटरी-जरीडीह के छात्रावास में पेयजल संकट, शौचालय की खराब स्थिति व अन्य सुविधाओं की कमी की शिकायत मिलने पर बुधवार को डीसी अजयनाथ झा ने अधिकारियों की टीम के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया. कॉलेज के शैक्षणिक माहौल, छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य संरचनाओं का जायजा लिया.

स्वच्छता की स्थिति पर जतायी नाराजगी, 15 दिनों सुधार का दिया निर्देश :

डीसी श्री झा ने कॉलेज परिसर में झाड़ियां, कूड़ा-कचरा व शौचालयों की कुव्यवस्था देख नाराजगी जाहिर करते कॉलेज प्रबंधन को 15 दिनों में समुचित सफाई का निर्देश दिया. नियमित साफ-सफाई करने को कहा. डीसी ने कॉलेज प्राचार्य मनोज कुमार महतो व अन्य से कहा कि छात्रों की मूलभूत जरूरत से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए. डीसी ने बिना अनुमति के कोई भी विद्यार्थी परिसर से बाहर नहीं जाये सुनिश्चित करने व सख्ती से पालन करने को कहा. पूरे परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया.

आवंटन व खर्च की रिपोर्ट तैयार करें :

डीसी ने बीडीओ सीमा कुमारी व सीओ जरीडीह प्रणव ऋतुराज को निर्देश दिया कि पिछले तीन वर्षों में कॉलेज को प्राप्त सरकारी आवंटन व खर्च का विस्तृत रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से तैयार करें. उसकी समीक्षा करें. किस मद में कितनी राशि व कहां खर्च हुई है. कितनी राशि सरेंडर हुई है. वर्तमान जरूरतों का आंकलन कर एक समेकित रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला को समर्पित करें. सीएस डॉ एबी प्रसाद से कॉलेज में एक नियमित चिकित्सक की व्यवस्था करने, छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाने, मेडिकल रूम तैयार करने को कहा. पेयजल समस्या को अविलंब दूर करने, वाई-फाई युक्त स्टडी रूम की स्थापना करने, पुस्तकालय का संचालन सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक सुनिश्चित करने, कक्षा, परिसर व छात्रावास आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, एक माह का बैकअप क्षमता रखने, छात्रावास में वार्डन की नियुक्ति करने, सुबह व रात के लिए छह-छह होमगार्डों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया.

छात्र-छात्राओं से किया संवाद :

डीसी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया. उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं. छात्राओं ने पेयजल, सफाई, इंटरनेट सुविधा, पुस्तकालय, खेल सामग्री की अनुपलब्धता जैसी कई मुद्दों को सामने रखा. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक बिंदु पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया. मौके पर एसी मो. मुमताज अंसारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता राम प्रवेश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमृत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजु, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel