Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की मेजबानी में योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड से संबद्ध बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय तृतीय जिलास्तरीय योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता शनिवार देर शाम संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 350 बालक-बालिकाओं ने उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
अंडर-9, अंडर-14 (सब-जूनियर) व अंडर-18 (जूनियर) आयु वर्गों में प्रतिभागियों ने काबिलियत दिखायी. सभी वर्गों में समेकित प्रदर्शन के आधार पर डीपीएस बोकारो की टीम ने एक बार पुनः ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. दूसरे स्थान पर गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) चास और तीसरे स्थान पर गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) सेक्टर 5 बोकारो रहा.एआरएस पब्लिक स्कूल की टीम चौथे स्थान पर रही. समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसोसिएशन की झारखंड इकाई के महासचिव एवं योगासन क्रीड़ा के अंतरराष्ट्रीय अंपायर मलय डे ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया. श्री डे ने बताया : वर्ष 2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा. इसमें योग खास तौर से महत्वपूर्ण स्पर्धाओं में शामिल रहेगा. बोकारो में योग के प्रति बच्चों में एक नयी क्रांति का सूत्रपात हुआ है.
मौके पर एसोसिएशन की बोकारो इकाई के उपाध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण, विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक सचिव ब्रजेश कुमार सिंह व संयुक्त सचिव निभा कुमारी सहित तकनीकी टीम के चंदू कुमार, पूजा सिंह, आम्या अंशु, अभिजीत पात्रा, सुनीता कुमारी मिश्रा, शीतल कुमारी, कृष्ण प्रसाद महतो, ज्योतिका विश्वकर्मा व ऋतिका के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.डीपीएस में चार दिवसीय योगासना स्पोर्टस स्टेट मीट 28 अगस्त से :
मेजबान डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व एसोसिएशन की बोकारो जिला के अध्यक्ष डॉ. एएस गंगवार व सचिव ब्रजेश कुमार सिंह ने आगामी 28 अगस्त से डीपीएस बोकारो व एसोसिएशन की बोकारो इकाई की मेजबानी में होने वाले चार दिवसीय योगासना स्पोर्ट्स स्टेट मीट के लिए शुभकामनाएं दीं. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता रही टीमों को स्टेट मीट में भाग लेने का मौका मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है