Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरुला सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों, प्लेटफ़ॉर्म की साफ-सफाई, यात्रियों के लिए बैठने की जगह, पेयजल सुविधा और शौचालयों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था सहित लिफ्ट, एस्केलेटर और नये एसी वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन के मुख्य गेट के अंदर नयी इमारत व वेटिंग हॉल से पानी टपकता देख नाराजगी जतायी. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो और सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराये जायें.
कहा – आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित होगा बोकारो
डीआरएम ने लोको यार्ड, गुड शेड व एमटी यार्ड आदि का भ्रमण कर सेफ्टी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टेशन पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करें. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये और सीसीटीवी कवरेज को और मजबूत किया जाये. मौके पर एआरएम बोकारो विनीत कुमार, स्टेशन मास्टर एके हालदार, आरपीएफ ओसी संतोष कुमार सिंह, बुकिंग इंचार्ज सुमित झा सहित रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है