विधायक श्री महतो ने कहा कि पिलपिलो गांव का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. पिलपिलो गांव में सीएसआर डीवीसी वह सीसीएल से जलमीनार का निर्माण किया जाएगा. मौके पर विधायक ने डीवीसी बोकारो थर्मल के डीजीएम बीजी होलकर से टेलीफोन में बात कर शीघ्र जलमीनार लगाने की मांग की. कहा कि पिलपिलो गांव सीसीएल के कोलियरी से सटा है लेकिन विकास से उपेक्षित है.
ग्रामीणों से कहा बच्चों को जरूर पढ़ाएं-लिखाएं
ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं करें पढ़ा लिखा कर समाज का होनहार बनायें. संवेदक से कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया जाएगा. विधायक श्री महतो का गांव के लोगों ने स्वागत किया.
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके जेएलकेएम के नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, नीति सचिव संजय कुमार महतो, मुखिया ललीता देवी, उपमुखिया सुनीता देवी, रमेश मरांडी, लालचंद टुडू, खेमलाल महतो, मनोज कुमार महतो, जितेंद्र महतो, मुरारी महतो, हुबनारायण महतो, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार महतो, कमल प्रसाद महतो, रामचंद्र कुमार अंजाना, देवेंद्र महतो, गुलाब महतो सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है