बेरमो प्रखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता करगली में आयोजित की गयी थी. इसमें बोकारो थर्मल के डीवीसी प्लस टू स्कूल से कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के सभी प्रतिभागी चयनित किये गये. इन खिलाड़ियों में तनवीर रजा 100 मी दौड़ और लंबी कूद में गोल्ड, आलिया परवीन 100 मी और लंबी कूद में गोल्ड, दानिश अंसारी 200 मी और ऊंची कूद में गोल्ड, सुमन कुमारी 200 मी और 400 मी में गोल्ड, नजरुल अंसारी 200 मी में गोल्ड, लवली कुमारी 3000 मी वाकिंग रेस में गोल्ड, दानिश रजा डिस्कस थ्रो में सिल्वर, प्रशांत कुमार गिरी शॉट पुट और जैवलिन थ्रो में गोल्ड, प्रकाश यादव 800 मी में सिल्वर, रिले रेस में तनवीर,नजरुल, दीपक, प्रशांत ने गोल्ड मेडल जीता. प्राचार्य धनंजय कुमार व खेल शिक्षक रमेश कुमार ने सभी को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में शिक्षक प्रशांत कुमार, एफ लकड़ा, एस प्रजापति, दिनेश महतो, छाया कुमारी, ईशा कुमारी, विभा सिन्हा, एसके झा, रवि हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है