23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआटांड़ के निर्माण साइट पर हाथियों का उत्पात, एक को कुचलकर मार डाला, कई घरों को नुकसान

Elephant Attack in Bokaro: बोकारो के महुआटांड़ में 12 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे वेल्डर को कुचलकर मार डाला. साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. तीन लोगों ने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई. हाथियों के झुंड ने खेत में लगी फसलों को रौंद दिया.

Elephant Attack in Bokaro | महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पंडा: बोकारो के गोमिया वन रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक सप्ताह से हर रात किसी न किसी गांव में हाथी उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं. बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे महुआटांड़ के धरमपुर स्थित एक निर्माण साइट में बारह हाथियों ने हमला कर दिया. हाथियों ने बंगाल के बराकर निवासी 49 वर्षीय वेल्डर कलाम आजाद की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, मृतक के तीन साथी बाल-बाल बच गए.

हाथियों ने बुरी तरह कुचला

Herd Of Elephants Broke House
हाथियों ने मकान का छत ध्वस्त किया

घटना के संबंध में मजदूरों ने बताया कि हाथियों ने पहले एस्बेस्टस छत के मकान को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. जिसके अंदर कलाम आजाद, मो मंताज अंसारी, अरुण कुमार शर्मा व रेहान अंसारी सो रहे थे. ये सभी बाहर निकलकर भागने लगे. लेकिन कलाम आजाद हाथियों की चपेट में आ गया. हाथियों ने उसे बुरी तरह कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जंगल में भागकर बचाई जान

वहीं, बाकी तीन लोगों ने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना मिलने पर निर्माण साइट के ऑनर और अन्य ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़कर भगाया. गुरुवार सुबह घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद वन कर्मी और महुआटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पंसस मदन महतो, पूर्व पंसस फूलचंद केवट और अन्य लोग भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें RIMS ने 65 साल पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत के लिए दोबारा लिखा पत्र, स्वास्थ्य विभाग से की यह मांग

सऊदी अरब में रहता है बेटा

इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया. मृतक के रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया गया कि मृतक का एक पुत्र है, जो सऊदी अरब में रहता है. उसकी बेटी शादीशुदा है. जबकि पत्नी की मौत हो चुकी है. मालूम हो कि पहले ही इस इलाके में 6 हाथियों का झुंड सक्रिय था. अब बारह हाथियों के झुंड से ग्रामीणों को जानमाल की सुरक्षा है.

इसे भी पढ़ें Rath Yatra 2025: हरिभंजा में कल निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, 250 साल पुरानी है परंपरा

25 हजार का मुआवजा तत्काल सौंपा गया

Dfo Compensated
मृतक के आश्रित को सौंपा गया मुआवजा

घटना पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने डीएफओ बोकारो को मृतक के आश्रित को मुआवजा भुगतान और हाथियों की निगरानी सहित इलाके से बाहर करने का निर्देश दिया. इसके बाद वन विभाग की ओर से प्रावधान के अनुरूप चार लाख रुपए मुआवजा में से तत्काल 25 हजार रुपए नगद मृतक के आश्रित को सौंपा गया. बाकि राशि प्रक्रिया पूरी होने के बाद दे दी जाएगी. डीएफओ ने वन कर्मियों को हाथियों को इलाके से बाहर निकालने को कहा है.

चोरगावां व केंदुआ में भी मचाया उत्पात

Elephants Trampled The Fields
खेत में फसल को रौंदा

इधर, धरमपुर में घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों का झुंड आधी रात के बाद चोरगांवा पहुंच गया. यहां हाथियों ने मनोज कुमार महतो सहित कई ग्रामीणों के बारी में लगी मकई और अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. यहां से झुंड केंदुआ पहुंचा. जहां हाथियों ने बिखू मुर्मू व लच्छू हेंब्रम के घर क्षतिग्रस्त कर दिए और फसल भी रौंद दिये.

इसे भी पढ़ें सरायकेला में ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया प्रभु जगन्नाथ का रथ, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

स्कूल का गेट तोड़कर चावल खाया

इससे पूर्व हाथियों ने केंदुआ के नवप्राथमिक विद्यालय के चार कमरों के लोहे के दरवाजों को तोड़ दिया और चावल व आलू खा गये. वहीं, करीब आठ दिन पहले भी हाथियों ने इस स्कूल की खिड़कियों और दीवार को तोड़कर खूब उत्पात मचाया था. टीकाहारा की मुखिया हेमंती देवी, समाजसेवी विनोद टुडू और वन विभाग के नितायचंद्र महतो, अजीत प्रजापति, विजय गुप्ता आदि ने मौके पर हुई क्षतिपूर्ति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें

रांची में 333 साल से निकल रही है प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

आदिवासी बेटी के अपहरण पर भड़के बाबूलाल मरांडी, सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप

झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे, खाने-पीने का संकट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel