24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सांसद प्रतिनिधि के घर में घुस कर जान से मारने की धमकी

‌‌Bokaro News : सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो की पत्नी सुशीला देवी ने बेरमो एसडीपीओ को आवेदन देकर चार नामजद सहित 40 लोगों पर पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

फुसरो, पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी निवासी सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो की पत्नी सुशीला देवी ने बेरमो एसडीपीओ को आवेदन देकर चार नामजद सहित 40 लोगों पर पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि मंगलवार की रात 8:30 बजे पिछरी निवासी गणेश मिश्रा, आशीष पाल, मनीष मिश्रा, राजू मिश्रा सहित अज्ञात 40 लोग मेरे घर में घुस गये. सभी नशे के धुत थे और चाकू, रड, लाठी लिये हुए थे. गाली-गलौज करते हुए कहा कि सूरज महतो को कहीं मिलने पर जान से मार देंगे. आरोपियों ने जबरन मेरा हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की. परिवार के लोगों के आने पर आरोपी चले गये. घटना के बाद परिवार डरा हआ है. आवेदन की प्रतिनिधि एसपी व पेटरवार थाना प्रभारी को भी दी गयी है. पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच चल रही हैं. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, विधायक प्रतिनिधि आशीष पाल ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. आरोप निराधार हैं. सूरज महतो सीसीएल द्वारा बनाये गये भवन का अवैध रूप से भाड़ा वसूल करते हैं. साथ ही गांव में हो रहे विकास कार्यों में रंगदारी मांगते हैं. इसको लेकर गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया था. सूरज महतो बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज में सारथी योजना भी चलाते हैं, जो सरासर गलत है. इस संबंध में डीसी को पत्र लिख कर जांच की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel