आइइएल थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ स्थित हॉट मिक्स प्लांट के परिसर में इंडस्ट्रियल ऑयल लेकर बोकारो से आये एक टैंकर में मंगलवार को आग लग गयी. आग बुझाने में चालक व खलासी व झुलसे गये. स्थानीय लोगों ने दोनों स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. हॉट मिक्स प्लांट के ऑपरेटर ने बताया कि इंडस्ट्रियल ऑयल को खाली करने के बाद टैंकर निकलने ही वाला था, तभी आग लग गयी. तत्काल सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है