लोयोला विद्यालय गोमिया का स्थापना दिवस गुरुवार को मना. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मुख्य अतिथि स्कूल अध्यक्ष फादर सीरियक जोसेफ ,प्रधानाचार्या सिस्टर सेरिन, सिस्टर दया, टिंकू, कुमारी पिहू मजूमदार (हेड गर्ल) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इसके साथ ही छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद स्वागत गीत, संत इग्नासियुस लोयोला की जीवनी पर प्रेरक मोनो एक्ट, फोक डांस आदि के साथ संदेशपूर्ण झलकियांं दर्शायी गयीं. मुख्य अतिथि ने संत लोयोला के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया. उद्घोषक की भूमिका कक्षा आठवीं की सोनाक्षी व उत्कृष्ट प्रताप ने निभायी. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश ने किया. इस अवसर पर परमेश्वर ,गौतम ,दीपक लकड़ा, दीपक रविदास, बोनी, सुजीत, नीलकंठ, सूरज, विनय, अमित, देव प्रकाश, मेरी, प्रिया, अनीता, सुजाता, रंजिता, मरियम, सुसाना, सुषमा, अंजु, अनुभा,अनुराधा, सिलबिया मैम व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के बाद लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया में लोयोला डे का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है