Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के चरगी गांव में रविवार को फूड प्वाइजनिंग से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. सभी को 108 एंबुलेंस से पेटरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार की देख-रेख में अजमेरी खातून (65 वर्ष), अख्तर अंसारी (40 वर्ष), खुशनुमा परवीन (16 वर्ष) और हिना परवीन (16 वर्ष) का इलाज किया गया. बताया जाता है कि भोजन बनाने के दौरान एक छिपकली खाद्य सामग्री में गिर गयी. इसे किसी ने देखा नहीं और भोजन करने के बाद लोगों को उल्टी होने लगी. जब मामले का पता चला, तो सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने इलाज के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है