Bokaro News : पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के तहत बुधवार को डीएवी सेक्टर-04 में अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता ‘ब्रॉडकास्टिंग स्टार्स’आयोजित की गयी. इसमें कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बिल्कुल सधे हुए औपचारिक परिधान में विभिन्न न्यूज़ चैनल के प्रोफेशनल न्यूज़ एंकर की भांति विभिन्न प्रतिभागी बच्चे परी राज, श्रेया, कौस्तुभ, आदित्य कुमार, पृथ्वी सिंह, सिया, स्वाति कुमारी, स्पर्धा सिन्हा, वीर, ध्रुव सिंह, समृद्धि व माही ने अपनी प्रवीणता का प्रदर्शन किया.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया, द्वितीय सिया व स्वाति कुमारी और तृतीय स्थान पर स्पर्धा सिन्हा रही. प्रतिभागियों की प्रस्तुति कौशलता व आत्मविश्वास की विद्यालय के प्राचार्य सह एआरओ एसके मिश्रा ने कहा : प्रत्येक बच्चे में अनेक खूबियां व विशिष्टताएं रहती हैं. बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखरना उद्देश्य है.
बच्चों ने माता-पिता के साथ स्कूल में किया पौधरोपण :
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम ” के तहत डीएवी सेक्टर-04 में बच्चों ने माता-पिता के साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की ओर से संचालित इवेंट में क्लास 6 से लेकर 9 तक के बच्चे सहित क्लास 11 के बच्चों ने पौधरोपण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है