ललपनिया. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो को बोकारो जिला परिषद के सभागार में शुक्रवार को डीसी अजय नाथ झा ने चैंपियन ऑफ चेंज सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत दिया गया. इसके तहत छह इंडिकेटरों पर कार्य करना था और इसमें गोमिया प्रखंड अव्वल रहा. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा जिप सदस्य सहित नीति आयोग के अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. गोमिया बीडीओ ने कहा कि यह सम्मान प्रखंड के सभी कर्मियों और अधिकारियों के सहयोग के कारण मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है