ललपनिया, एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल में जबरदस्ती का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना 22 जुलाई को गोमिया प्रखंड क्षेत्र के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घटी. पीड़िता ने रविवार को अपने परिजन को इसकी जानकारी दी. मामला संज्ञान में आते ही ग्रामीण भी भड़क उठे. साेमवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में लोग स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. आरोपी शिक्षक बजरंगी प्रसाद साहू को पकड़कर लोगों ने धक्का-मुक्की की और उसे बंधक बना लिया. उस समय क्लास चल रही थी. सूचना पर गोमिया पुलिस तुरंत स्कूल पहुंच गयी और शिक्षक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने बजरंगी प्रसाद साहू पर एफआइआर कर उसको गिरफ्तार करने की मांग की. आरोपी को थाना ले जाने के बाद ग्रामीण वहां भी पहुंच गये. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब उसने शिक्षक की करतूत का विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जमकर पीटा. यही नहीं, घर में बताने पर उसे स्कूल से निकालने और परीक्षा में फेल करने की धमकी दी थी. साथ ही, माता-पिता की हत्या की धमकी भी दी. गोमिया थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक बजरंगी प्रसाद साहू के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेजा जायेगा. पुलिस कोर्ट में पीड़िता का बयान मंगलवार को दर्ज करायेगी.
बहाने से छात्रा को क्लास रूम में बुला करने लगा छेड़छाड़
गोमिया पुलिस से शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा है कि 22 जुलाई को उसकी बेटी स्कूल गयी थी. वह आठवीं में पढ़ती है. उस दिन प्रखंड परिसर में साइकिल वितरण होना था. मध्य विद्यालय के शिक्षक बजरंगी प्रसाद साहू ने उसकी बेटी और अन्य छात्राओं को प्रखंड चलने को बोला. ब्लॉक मुख्यालय में साइकिल मिलने के बाद आरोपी पीड़िता को अपनी बाइक पर बैठाकर स्कूल चला आया. कुछ समय के बाद बजरंगी प्रसाद साहू छात्रा को अकेले स्मार्ट क्लास में बुलाया. आरोप है कि उसने पहले छात्रा से अश्लील बातें कीं, उसके बाद छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान जबरदस्ती का प्रयास किया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी शिक्षक ने उससे मारपीट की. इस दौरान आरोपी शिक्षक ने छात्रा को इस बारे में घर में किसी नहीं बताने के लिए धमकाया. कहा कि घर में बताया, तो स्कूल से निकालने के साथ-साथ परीक्षा में फेल कर देगा. यहीं नहीं, उसके माता-पिता को जान से मार देगा. पीड़ित छात्रा किसी तरह आरोपी शिक्षक के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची. बेटी को गुमसुम देख परिजन ने पूछा, तो खुला मामला : स्कूल से लौट कर पीड़ित छात्रा घर में गुमसुम रहने लगी. उसने परिवार के किसी सदस्य को घटना के बारे में नहीं बताया. यहां तक कि उसने डर से स्कूल जाना छोड़ दिया. बच्ची को खामोश देखकर परिजन परेशान थे. रविवार को माता-पिता ने बेटी पर दबाव डालकर खामोशी का कारण पूछा, तो उसने अपने साथ हुए वाकये के बारे में बताया. कहा कि आरोपी शिक्षक इस प्रकार की गलत हरकत विगत दो-तीन माह से कर रहा है. सोमवार को आसपास के लोगों को जानकारी मिली, तो वे आक्रोशित हो उठे. स्कूल पहुंचकर लोगों ने आरोपी शिक्षक की जमकर लानत-मलामत की. गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि दोषी शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मंगलवार को तेनुघाट जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है