Bokaro News : सपने जरूर देखें और उन सपनों का पीछा करते हुए जुनून, लगातार मेहनत व लगन के साथ उन्हें प्राप्त करें. जब आप उत्कृष्टता पा लेंगे, तो सफलता खुद-ब-खुद आपके कदम चूमेगी. ये बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार गढ़ीदेशी ने शनिवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह माइलस्टोन-2025 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही. समारोह में सहोदया से जुड़े विद्यालयों के सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 30 स्कूलों के 60 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को करतल ध्वनि के बीच सम्मानित किया गया. आइजी श्री गढ़ीदेशी ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और बच्चों को सफल जीवन के गुर सिखाये. डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा : साथ मिलकर चलना और साथ उदीयमान होना ही सहोदया का ध्येय है. धन्यवाद ज्ञापन सहोदया के महासचिव व एआरएस प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने किया. सहोदया उपाध्यक्ष व जीजीपीएस-05 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, पेंटीकॉस्टल निदेशक डीएन प्रसाद, प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, एवीएम-चास प्राचार्य रंजीत कुमार, डीएवी-6 प्राचार्या अनुराधा सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल प्राचार्य मुकेश कुमार, क्रिसेंट प्राचार्य विजय ठाकुर व एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर अक्षत कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है