बोकारो थर्मल/दुगदा, बीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग की ओर से उमवि गोनियाटो में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन डीवीसी हॉस्पिटल के डॉ प्रकाश नायक व एचएम राम लखन सिंह ने किया. शिविर में लगभग दो सौ विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरत के अनुसार दवा दी गयी. मौके पर फार्मासिस्ट मो कलीम अंसारी, सीएसआर विभाग के भैरव महतो आदि थे.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर नावाडीह क्षेत्रीय पीसीएच के लैब टेक्नीशियन गौतम कुमार, फार्मासिस्ट राकेश रोशन व सहायक स्वास्थ्य कर्मी गौतम कुमार ने 162 छात्र-छात्राओं की रक्त, लंबाई, भार, ग्लूकोज तथा रक्तचाप की जांच की. प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए खान-पान और दिनचर्या के प्रति सचेत रहने की बात कही. मौके पर आचार्य शिवलाल नायक, डालेश्वर महतो, प्रेम कुमार, अनंत कुमार पांडेय, दीपांजलि कुमारी, वंदना झा, सोनी कुमारी, श्वेता कुमारी आदि थे.चंद्रपुरा अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
चंद्रपुरा. पारस एचइसी हॉस्पिटल रांची और डीवीसी की ओर से एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मौके पर हृदय, मूत्र, मस्तिष्क व नस की बीमारियों से संबंधित 113 मरीजों की जांच डाॅ कुंवर अभिषेक आर्य, डाॅ अरुण कुमार और डाॅ अशोक कुमार गुप्ता ने की. इसके अलावा इसीजी, शुगर, बीपी जांच भी की गयी. इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन चंद्रपुरा अस्पताल के डीजीएम डाॅ पीके घोष सहित अन्य चिकित्सकों ने किया. मौके पर शशि आनंद, रोशनी कुमारी, सबिता सोरेन, दीपक चौहान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है