पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन और विस्थापितों ने बुधवार को सीसीएल की कारो व खासमहल परियोजना से होने वाली कोयला की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि बीएंडके एरिया की कारो व खासमहल तथा कथारा एरिया की जारंगडीह व गोविंदपुर परियोजना से मैथन पावर लिमिटेड के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जाती है. इसमें बेरमो क्षेत्र के हाइवा ट्रकों की पासिंग नहीं की जाती है और ना ही उचित भाड़ा दिया जाता है. ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह द्वारा तीन माह से पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है. बीटीपीएस व सीटीपीएस से होने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग के लिए भाड़ा में प्रति किमी 10 रुपये की बढ़ोतरी की जाये. उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि कारो व खासमहल परियोजना से विस्थापितों के नाम पर मिलने वाली राशि की बंदरबांट की जा रही है. आंदोलन में महासचिव अंशु राय, सचिव मुकेश कुमार सिंह, यूसुफ अंसारी, अरुण कुमार, आजाद बाउरी, कुणाल महतो, सरजू साव, अनिल कुमार, रवींद्र नाथ नायक, कपिल कुमार, माणिक साव, प्रेम शंकर पांडे, पप्पू सिंह, मंटू मिश्रा, बरुन, कार्तिक मिश्रा, संजय राम, जावेद अंसारी, संतोष साव, सुनील कुमार, प्रदीप ठाकुर, धीरज कुमार अग्रवाल, बॉबी महतो, अतहर हुसैन, मो याकूब आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है