तेनुघाट. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को तेनुघाट टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स में बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा, महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति धनबाद अशोक कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल चास डीके सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता तेनुघाट प्रभाकर कुमार, गोमिया सीओ आफताब आलम, गोमिया बीडीओ महादेव महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में बोकारो जिला में बिजली व्यवस्था बेहतर करने को लेकर चर्चा की गयी. मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कि हर हाल में गर्मी को देखते हुए जर्जर तार व पोल को सुदृढ़ करें. कोई कमी या परेशानी है तो हमसे बात करें. आपने प्राथमिकता का मापदंड क्या तय किया है? जिस गांव में बिजली नहीं है, पहले वहां बिजली बहाल हो. कहीं कई माह से ट्रांसफार्मर खराब है, तो तुरंत दुरुस्त करें. छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण कोई गांव अंधकार में है तो उसे दूर करें और कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करें.
मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के बिजली बिल की माफी को लेकर भी सरकार गंभीर है. जिस गरीब का अब तक बिजली बिल माफ नहीं हुआ है, उसकी लिस्ट तैयार करें. बिजली की चपेट में आने से मवेशी के मरने पर मुआवजा देने में बिलंब होने पर भी नाराजगी जतायी. कहा कि गोमिया विधान सभा अंतर्गत कथारा में टीआरडब्ल्यू बनाया जायेगा, जहां ट्रांसफार्मरों की मरम्मत होगी. अभी ट्रांसफार्मर खराब होने पर बोकारो और धनबाद जाना पड़ता है.योजनाओं को दिया लाभ
मंत्री ने गोमिया प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका व सहायिका को नियुक्ति पत्र दिया तथा पेटरवार प्रखंड के लाभुकों के बीच पशुधन योजना के तहत शेड निर्माण को लेकर परिसंपत्ति का वितरण किया. बिजली से मवेशियों की मौत के लिए दो किसानों को मुआवजा दिया गया. पेटरवार प्रखंड में सड़क दुर्घटना में मरे तीन लोगों के परिवारों का भी मुआवजा दिया. मौके पर पेटरवार बीडीओ संतोष महतो, सीओ अशोक राम, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, दीपक कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है