फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली रेलवे कॉलोनी में सीसीएल कर्मी कृष्णा सिंह के बंद आवास से लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी. श्री सिंह ने बताया कि वह चार जुलाई को अपने गांव औरंगाबाद गये थे. आवास में बेटा दीपक सिंह था और रविवार को वह आवास बंद कर बाबाधाम चला गया. बुधवार को पड़ोसियों ने फूल तोड़ने के दौरान आवास का दरवाजा खुला देखा तो फोन कर जानकारी दी. बड़ी बेटी आवास पहुंची तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और चांदी की पायल गायब थे. कीमती साड़ियां भी गायब मिली.
बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा से बाइक की चोरी
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी के बी पावर प्लांट गेट व सीआइएसएफ कार्यालय के समीप से रविवार की रात को राजा बाजार निवासी तनबीर आलम की बाइक (जेएच 09 एडब्ल्यू-9319) चोरी हो गयी. तनबीर यहां बाइक खड़ी कर रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म शक्तिपुंज एक्सप्रेस से आ रहे अपने एक संबंधी को लेने रात पौने आठ बजे गये. लाैटने पर बाइक नहीं मिली. स्थानीय थाना में मामले की लिखित सूचना दी है.
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में डीवीसी आवासीय कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर एफ/एम छह के सामने से सीटीपीएस के संवेदक विजय कुमार की बाइक (जेएच 09 क्यू–0569) की चोरी हो गयी. वह बाइक बाहर में खड़ी कर क्वार्टर गये. कुछ देर बाद निकले तो बाइक वहां नहीं मिली. सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गयी है. इसमें दिख रहा है कि लाल रंग की एक बाइक से दो चोर आये. सफेद रंग की शर्ट पहने पीछे बैठा युवक श्री कुमार की बाइक का लॉक खोल कर ले गया. घटना को लेकर चंद्रपुरा थाना में आवेदन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है