Jharkhand Crime: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 ए के समीप गुरुवार की रात पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इस मामले में महिला के बयान पर सेक्टर 12 थाने में कांड संख्या 75/2025 दर्ज किया गया था. एसआईटी का गठन सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में किया गया. एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों आरोपियों को गुरुवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. यह जानकारी शनिवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी.
पति को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म-एसपी
बोकारो एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर एक टोटो वाहन, अभियुक्त और पीड़िता का वस्त्र बरामद किया गया. पूछताछ के बाद सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महिला ने बताया कि चारों आरोपियों ने दूंदीबाद बाजार से घर छोड़ने के बहाने टोटो में बैठा लिया. इसके बाद उसे और उसके पति को सेक्टर-12 ए स्थित एक खंडहरनुमा स्कूल में ले गए. पति को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया. रात को ही महिला की मेडिकल जांच करायी गयी.
ये भी पढ़ें: IED Blast In Saranda: झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल
इन्हें भेजा गया जेल
गिरफ्तार अपराधियों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के रिक्शा स्टैंड निवासी विशाल कुमार (20 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद बाजार डोमपाडा निवासी कृष्णा कुमार (22 वर्ष), सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12ए आवास संख्या 1158 निवासी अजय कुमार (20 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद बाजार डोमपाडा निवासी साहिल कुमार (18 वर्ष) शामिल है.
एसआईटी में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर 12 थाना इंसपेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार थाना इंसपेक्टर संजय कुमार, सेक्टर छह थाना पुअनि प्रभात कुमार, सेक्टर 12 थाना पुअनि अमित कुमार राय, पुअनि कांति विलाश अविनाश, पुअनि गुरूचरण किस्कू, पुअनि सरताज खां, आरक्षी देवेश शुक्ला, विश्वनाथ कुंभकार, अजय तिर्की, संजय कुमार शामिल थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गढ़वा का मौसम सुहाना, उमसभरी गर्मी से राहत