24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime: पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप करनेवाले सभी 4 दरिंदों को जेल, SIT ने टोटो ड्राइवरों को ऐसे दबोचा

Jharkhand Crime: बोकारो जिले में पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. कैंप दो स्थित कार्यालय में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों बताया कि वारदात के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चारों आरोपियों को धर दबोचा. आज इन्हें जेल भेज दिया गया.

Jharkhand Crime: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 ए के समीप गुरुवार की रात पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इस मामले में महिला के बयान पर सेक्टर 12 थाने में कांड संख्या 75/2025 दर्ज किया गया था. एसआईटी का गठन सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में किया गया. एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों आरोपियों को गुरुवार की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. यह जानकारी शनिवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी.

पति को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म-एसपी


बोकारो एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर एक टोटो वाहन, अभियुक्त और पीड़िता का वस्त्र बरामद किया गया. पूछताछ के बाद सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महिला ने बताया कि चारों आरोपियों ने दूंदीबाद बाजार से घर छोड़ने के बहाने टोटो में बैठा लिया. इसके बाद उसे और उसके पति को सेक्टर-12 ए स्थित एक खंडहरनुमा स्कूल में ले गए. पति को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया. रात को ही महिला की मेडिकल जांच करायी गयी.

ये भी पढ़ें: IED ‍Blast In Saranda: झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल

इन्हें भेजा गया जेल


गिरफ्तार अपराधियों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के रिक्शा स्टैंड निवासी विशाल कुमार (20 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद बाजार डोमपाडा निवासी कृष्णा कुमार (22 वर्ष), सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12ए आवास संख्या 1158 निवासी अजय कुमार (20 वर्ष), बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद बाजार डोमपाडा निवासी साहिल कुमार (18 वर्ष) शामिल है.

एसआईटी में ये थे शामिल


छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर 12 थाना इंसपेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार थाना इंसपेक्टर संजय कुमार, सेक्टर छह थाना पुअनि प्रभात कुमार, सेक्टर 12 थाना पुअनि अमित कुमार राय, पुअनि कांति विलाश अविनाश, पुअनि गुरूचरण किस्कू, पुअनि सरताज खां, आरक्षी देवेश शुक्ला, विश्वनाथ कुंभकार, अजय तिर्की, संजय कुमार शामिल थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गढ़वा का मौसम सुहाना, उमसभरी गर्मी से राहत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel