24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भारी बारिश का कहर, दामोदर में बहा बोकारो का युवक

Jharkhand Heavy Rain Havoc: बोकारो जिले में दामोदर की तेज धार में राजाबेड़ा गांव का युवक बालेश्वर कुमार सिंह बह गया है. वह तुरियो पंचायत के राजाबेड़ा गांव के बेलघुटू टोला निवासी अजीत सिंह का पुत्र है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी नदी तट पर पहुंचे और तत्काल गोताखोर टीम को घटना की सूचना दी. तेनुघाट डैम के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से डैम के 10 गेट खोले गए हैं. इससे दामोदर का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

Jharkhand Heavy Rain Havoc: फुसरो नगर (बोकारो), उदय गिरि-बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजाबेड़ा स्थित दामोदर नद पर बने रेलवे पुल के समीप बुधवार दोपहर नदी की तेज धार में एक युवक बह गया. युवक की पहचान तुरियो पंचायत के राजाबेड़ा गांव के बेलघुटू टोला निवासी अजीत सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बालेश्वर कुमार सिंह के रूप में की गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने गोताखोर टीम को घटना की सूचना दी है. इसके बाद खोजबीन शुरू होगी. तेनुघाट डैम के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से डैम के 10 गेट खोले गए हैं. इससे दामोदर का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी


घटना की खबर सुनकर चंद्रपुर बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित गांव से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. नदी तट की चट्टान पर युवक का कपड़ा और मोबाइल मिला है. गमछे में बंधा एक झोला भी मिला है.

ये भी पढ़ें: रांची की बिटिया तनुश्री द्विवेदी की वुशू में ऊंची उड़ान, बाटुमी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मनवाएंगी प्रतिभा का लोहा

नदी का बढ़ गया है जलस्तर


तेनुघाट डैम के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से डैम के 10 गेट खोले गए हैं. इससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कुछ लोगों ने बताया कि युवक नदी तट पर दोपहर 11:12 बजे के बीच पहुंचा था. नदी में कुछ महिलाओं ने उसे पानी में डूबते हुए देखा था. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां सिर्फ उसका कपड़ा मिला.

ये भी पढ़ें: सहायक आचार्य के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगा जारी, झारखंड हाईकोर्ट में JSSC ने दायर किया शपथ पत्र

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी कल रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा में रेहला फोर लेन रोड का करेंगे उद्घाटन, देखें शेड्यूल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel