27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड और बिहार के 2 नक्सली बोकारो से अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 को ढेर करने के बाद आज फिर मिली सफलता

Jharkhand Naxal: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बोकारो में सुरक्षा बलों को फिर सफलता मिली है. सोमवार को मुठभेड़ में आठ को ढेर करने के बाद मंगलवार को चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के क्रम में पुलिस की गिरफ्त में दो नक्सली आए. इनमें झारखंड के दुमका की अनीता और बिहार के जमुई का दयानंद शामिल है. लुगू पहाड़ इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Jharkhand Naxal: बोकारो, रंजीत कुमार-झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ इलाके में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को दो नक्सली सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आए. गिरफ्तार नक्सलियों में झारखंड के दुमका जिले की रहनेवाली अनीता मांझी और बिहार के जमुई जिले का रहनेवाला दयानंद शामिल है. हालांकि बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने एक नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

दो महिला समेत आठ नक्सली सोमवार को हुए थे ढेर


बोकारो में सोमवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विकास समेत आठ नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें छह पुरुष नक्सली और दो महिला नक्सली शामिल थीं. बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bokaro Encounter: झारखंड में इन 8 नक्सलियों का 5 घंटे में पोस्टमार्टम, निकलीं 2 गोलियां

सरेंडर करें या गोली से मरने के लिए तैयार रहें-एसपी


बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने नक्सलियों को चेतावनी दी है कि अपनी जान बचाने के लिए नक्सली आत्मसमर्पण कर दें अथवा पुलिस की गोली से मारे जाने के लिए तैयार रहें. सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार समेत दैनिक उपयोग की सामग्री पुलिस के हाथ लग रही है. माओवादियों के खिलाफ लगातार मिल रही सफलता से पुलिस उत्साहित है.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी से जीना मुहाल, हीट वेव का अलर्ट, कब से बरसेंगी राहत की बूंदें?

इन आठ नक्सलियों को पुलिस ने किया था ढेर


प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा, अरविंद यादव उर्फ अविनाश, साहेबराम मांझी, गंगा राम उर्फ पवन लंगरा, तालो दी, महेश, महेश मांझी उर्फ मोटा उर्फ डोरा और रंजू मांझी उर्फ संथाली को सुरक्षाबलों ने सोमवार को हुई मुठभेड़ में ढेर किया था. इसके बाद से पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में उन्हें फिर सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Spain Trip: विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel