फुसरो, फुसरो नप क्षेत्र में बालू बैंकर से आंबेडकर कॉलोनी तक की सड़क सीसीएल बीएंडके एरिया के रिजेक्ट कोयला के ट्रांसपोर्ट के कारण जर्जर हो गयी है. शनिवार को झामुमो फुसरो नगर समिति की ओर से इस जर्जर सड़क पर धनरोपनी कर विरोध जताया गया. एक माह के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने पर बीएंडके एरिया का चक्काजाम करने का चेतावनी दी. फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो ने कहा कि इस सड़क का निर्माण हुए डेढ़ वर्ष भी नहीं हुआ है और यह जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. अंगवाली, छप्परडीह, बालू बैंकर, सिंगारबेडा, रेहवाघाट, आंबेडकर कॉलोनी, भोलानगर के हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से होकर फुसरो, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट आते-जाते हैं. जर्जर सड़क के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. नगर सचिव महताब खान ने कहा कि इस सड़क से होकर कई स्कूली बसें प्रत्येक दिन आती-जाती हैं. अगर किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो जवाबदेही प्रबंधन की होगी.
मौके पर बुद्धिजीवी मोर्चा के बोकारो नगर उपाध्यक्ष गोविंद रजक, नगर उपाध्यक्ष टेकनारायण महतो, पानबाबू केवट, वीरेंद्र कुमार महतो, राजेश राम सुपन, शंकर प्रसाद बेसरा, शमसुद्दीन खान, जितेंद्र कुमार सिंह, मो कलीम, कालीचरण टुडू, हर्ष कुमार, सूरज बाउरी, गुलाब खान, आनंद सोनी, संजय रजक, राजेश कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार महतो, रवि कुमार महतो, हीरू सिंह, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, गुड्डू कुमार यादव, प्रकाश नायक, मुन्ना उरांव, दीपक गुप्ता, रंजीत महतो, राम अवतार सिंह, हरिनारायण सिंह, सोनी देवी, बसंती देवी, विक्की कुमार, अमरदीप कुमार, मो जमील अंसारी, रणधीर राम आदि थे.दो बार हुआ शिलान्यास, तब बनी सड़क
विदित हो कि राज्य संपोषित योजना के तहत पुराना बीडीओ ऑफिस के पास से आंबेडकर कॉलोनी, बालू बैंकर, ढोरी बस्ती होते हुए राम रतन हाई स्कूल तक चार किमी लंबी पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास दो बार किया गया था. 1.19 करोड़ रुपये की लागत से इस योजना को बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल की अनुशंसा पर आरइओ से स्वीकृति मिली थी. इसका शिलान्यास 27 अक्तूबर 2019 को तत्कालीन विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया था. एक किमी सड़क बनने के बाद काम रुक गया. इसके बाद आरइओ ने पुनः काम चालू करने की स्वीकृति दी. पांच सितंबर 2021 को वर्तमान बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दूसरी बार इस सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया गया. लेकिन पांच वर्ष से बंद बालू बैंकर रिजेक्ट कोल उठाव सितंबर 2023 में शुरू हो गया और इसके ट्रांसपोर्ट के कारण सड़क जर्जर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है