बेरमो. झारखंड में परिसीमन लागू करने के खिलाफ दिये गये बयान के विरोध में बुधवार को फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस मोड़ पर झामुमो उलगुलान की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. केंद्रीय कार्यालय सचिव शंभूनाथ महतो ने कहा कि परिसीमन पूरे देश में लागू है, सिर्फ झारखंड में मुख्यमंत्री लागू नहीं होने देना चाहते हैं. जबकि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग झारखंड में इसे लागू करने का आदेश दिया है. यदि मुख्यमंत्री परिसीमन का विरोध करेंगे तो पूरे झारखंड में उनका विरोध किया जायेगा. जनता सड़कों पर उतरेगी. मौके पर बद्री प्रसाद महतो, गोपाल महतो, बबलू रवानी अमन रवि, मुकुंद महतो, नकुल महतो, गिरिधारी महतो, रामकृत महतो, द्वारिका महतो, गणेश महतो, सूरज कुमार महतो, नेपाल महतो, महेंद्र मंडल, अशोक महतो, सोनू महतो, कृष्णा गिरि, सुदामा गिरि, मो फिरोज, संतोष महतो, राजू गिरि, पप्पू घांसी, मीना देवी, सरस्वती देवी, यशोदा देवी, शांति देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है