नावाडीह, नावाडीह प्रखंड में दो दिनों से ठप बिजली आपूर्ति को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खरपिटो सबस्टेशन में धरना दिया. महिला बाल संरक्षण विभाग की अध्यक्ष बेबी देवी भी पहुंचीं और विभाग के अधिकारियों को कडी फटकार लगायी. इसके बाद विभाग रेस हुआ और टूटे बिजली तार की मरम्मत कर लगभग एक घंटा में बिजली आपूर्ति चालू करायी.
स्थानीय विधायक पर लगाया निशाना
पूर्व मंत्री बेबी देवी ने कहा कि भले ही मुझे डुमरी, नावाडीह व चंद्रपुरा की जनता ने सेवा का मौका नहीं दिया, परंतु हर समय जनता के सुख-दुख में खड़ी रहूंगी. डुमरी के विधायक को यहां की जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. वे सोशल मीडिया में छाये रहने के लिए कार्य कर रहे हैं. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम ने बताया कि नावाडीह में एक माह से बिजली आपूर्ति लचर है. मामूली बारिश होने पर घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. मौके पर विश्वनाथ महतो, झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव तापेश्वर महतो, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो पारो, पंसस निर्मल महतो, विजय कुमार महतो, राधेश्याम कानू, हरि महतो, जयलाल महतो, रसीद अंसारी, राउफ अंसारी, तुलाराम महतो, मंटू नायक, नीलकंठ नायक, बिनोद पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है