22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने देवघर के कमल किशोर

Bokaro News: बोकारो जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आरडी शतरंज संघ द्वारा चौथा बेरमो ओपन एकदिवसीय रैपिड शतरंज टूर्नामेंट गुरुवार को कुरपनिया शिव मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया.

उद्घाटन बेरमो के बीडीओ मुकेश कुमार, जिप सदस्य टीनू सिंह, बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एनके सिंह, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, एकेके ओसीपी के मैनेजर सुमेधानंदन, गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि सुबोध सिंह पवार, विजय कुमार भोई, विकास कुमार सिंह, पूर्व डीएसपी व झारखंड शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया. बीडीओ ने कहा कि कोई भी खेल हमें अनुशासन सिखाती है और शतरंज एक ऐसा खेल है जो एकाग्रचित्त और धर्य के साथ खेला जाता है. यही एकाग्रता एवं धैर्य हमारे जीवन में सफलता के लिए भी जरूरी है. कहा कि बेरमो में इस तरह के आयोजन होना काफी सराहनीय है इसे खेल प्रतिभाएं सामने आती हैं.टूर्नामेंट में जमशेदपुर, सिंहभूम, रांची, हजारीबाग, गुमला, धनबाद, बोकारो सहित कई जिलों से 94 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर राजीव रंजन, श्रमिक प्रतिनिधि संतोष कुमार, अहमद हुसैन, चिंताराम, हेमंत हंसदा, धीरज पांडे, राहुल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह, बबलू रवानी, रमेश कुमार, हाजी आसिफ, जितेंद्र निषाद सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ के पूर्व सचिव अफजल अनीश एवं कोल इंडिया के शतरंज खिलाड़ी देव कुमार ने किया. प्रतियोगिता के विजेता रांची के कमल किशोर देवनाथ (8.50 पॉइंट) रहे. द्वितीय स्थान पर रोशन विजय शांडिल्य (7.50 पॉइंट) और तीसरे स्थान पर बीसी त्रिपाठी (7 पॉइंट) रहे. विजेताओं को बीडीओ सहित अन्य अतिथियों ने शील्ड देकर सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता 9 राउंड का था. खिलाड़ियों के बीच कुल 51 हजार रुपये की नकद राशि बतौर इनाम भी दी गयी. साथ ही जूनियर सात वर्ष से 17 वर्ष के खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel