दुगदा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह व विशिष्ट अतिथि चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय, एएसआइ मनोज कुमार भारती, आचार्य संजय गिरि ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि ने कहा आज का दिन केवल विजय का नहीं, बल्कि त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को स्मरण रखने का है. शहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. प्रधानाचार्य ने कहा कि यह दिन भारत के वीर जवानों की गौरवगाथा का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है