कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा कथारा व गोविंदपुर कोलियरी से प्रभावित छह पंचायतों के 20 दिव्यांगों को प्राकृतिक और सामुदायिक संसाधन वृद्धि योजना (एनसीआरएपी) के तहत शनिवार को ट्राई साइकिल दी गयी. कथारा क्षेत्र के अतिथि गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसका वितरण किया. ट्राइ साइकिल कृष्ण कुमार, ऋषि कुमार, मलय चक्रवर्ती, श्रवण कुमार चौहान, ज्वाला मुंडा, ममता कुमारी, कविता कुमारी, शाहिद अहमद, हिमांशु कुमार महतो, सद्दाम हुसैन, प्रमोद कुमार, कुंती कुमारी आदि को दी गयी. मंत्री ने प्रबंधन की सराहना की.
जीएम ने बतायी आगे की योजना
इसके पूर्व जीएम जीएम संजय कुमार ने कोयला एवं ओबीआर के वार्षिक उत्पादन के आंकड़े प्रस्तुत किये. कहा कि प्रबंधन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई ऐसे काम किये जायेंगे. आगे दिव्यांगों को स्कूटी भी दी जायेगी. पीओ डीके सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया और मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने किया. मौके पर एटक नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो, यूनियन नेता वरुण कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, इकबाल अहमद, शमसुल हक, मथुरा यादव, आशीष चक्रवर्ती, राजू रविदास, खगेश्वर रजक, मुखिया तरुलता देवी, हाजी मिखाइल अंसारी, पूनम देवी, विश्वनाथ महतो, घनश्याम प्रसाद, राजेन्द्र यादव,अशोक यादव, हेमू यादव, प्रबंधन की ओर से एसओ इन्वेस्टमेंट एसएस पाल, उप प्रबंधक माइनिंग अवनीश कुमार, चंदन कुमार, अनीश कुमार, राहुल कुमार सिंह,आरएस मिश्रा, शिवदत्त नोनिया सहित बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, केएन पाठक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है