23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: मजदूर संघ ने कथारा वाशरी पीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Bokaro News: सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी में बंद स्लरी लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर गुरुवार को हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ, विस्थापित महिला मोर्चा व विस्थापित युवा मोर्चा ने परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ के शमशेर आलम व अनुमंडल विस्थापित महिला मोर्चा के श्रीमती कांति सिंह ने कहा कि कथारा वाशरी स्लरी सेल के लोडिंग कार्य में मशीन लगाने के नाम पर आपसी दो गुटों में बर्चस्व की लड़ाई से स्लरी लोकल सेल पिछले लगभग 15 दिनों से बंद है. इस कारण लोडिंग मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है. कहा कि वर्चस्व की लड़ाई में शामिल एक गुट का कहना है कि सेल संचालन में बने मजदूर संगठनों द्वारा मजदूरों को लोडिंग की राशि नहीं दी जाती है यह आरोप निराधार है. ट्रकों में लोडिंग कार्य के बाद सभी मजदूरों को राशि दी जाती है जो जांच का विषय है. प्रदर्शन के बाद सभी मजदूर प्रतिनिधि परियोजना कार्यालय में पीओ से मिलकर मांग रखी.

सेल चालू करने का प्रयास किया जा रहा है : पीओ

पीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सेल चालू करने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए प्रबंधन मुख्यालय रांची के शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में है. चेतावनी देते हुए मजदूर प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर सेल चालू नहीं करेगी, तो मजदूर विवश होकर वाशरी का चक्का जाम कगेंगे. मौके पर हस्त लदनी के रामेश्वर यादव,खुर्शीद आलम,अनिल यादव,रवि यादव महिला मोर्चा के गेन्द्रीया देवी, श्रीमती देवी, आशा देवी, झुपरी देवी, अमना खातून, जिरवा खातून, सहरबानो, शेरुन निशा आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel