24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : झारखंड में चल रहा माफिया राज, विस्थापितों के मुद्दे गौण : सुदेश महतो

Bokaro News : बोकारो के टाउन हॉल में हुआ आजसू का मिलन समारोह

Bokaro News : आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बोकारो में आयोजित मिलन समारोह में कहा है कि झारखंड में माफिया राज चल रहा है. इसके विरुद्ध एकजुट एवं संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में विस्थापितों के मुद्दे गौण कर दिये गये हैं.

श्री महतो ने शनिवार को बोकारो के टाउन हॉल में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. कहा कि हेमंत सरकार के आने के बाद कोयला, गिट्टी, बालू और अन्य खनिजों का अवैध कारोबार फल–फुल रहा है. कहा कि लगातार अवैध खदानों में विस्थापित जनता दफन की जा रही है और बीसीसीएल तथा पुलिस-प्रशासन इसे संरक्षण दे रहा है. कहा कि आजसू ने झारखंड की लड़ाई लड़ी है और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से वार्ता कर अलग राज्य लिया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल और बोकारो स्टील विस्थापितों को नौकरी में प्राथमिकता दे. स्थानीय नीति को परिभाषित किया जाए. श्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट और माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही है. माफिया तत्वों द्वारा गरीबों की लड़ाई लड़ रही आजसू पार्टी पर लगातार हमला करने का प्रयास किया जा रहा है.

विस्थापितों पर ढाया जा रहा है जुल्म : चंद्रप्रकाश चौधरी

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापितों की कुर्बानी पर कोयला खदान खड़े हैं. लेकिन उनपर ही जुल्म ढाया जा रहा है और कोयला की लूट हो रही है. बीसीसीएल और पुलिस–प्रशासन की मिलीभगत से माफिया ने आतंक मचा रखा है. आजसू अब चुप होकर बैठने वाली नहीं है. कोयलांचल से माफिया को खत्म करेंगे.

सैकड़ों युवाओं ने थामा आजसू का दामन :

मिलन समारोह में विभिन्न प्रखंडों से आए हजारों युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा और राज्य के नवनिर्माण का संकल्प लिया. सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी ने नए सदस्यों का स्वागत माला एवं पट्टा पहना कर किया.

कौन-कौन थे मौजूद :

समारोह को मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, महासचिव यशोदा देवी, रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप डांगी, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, काशी नाथ सिंह, अजय सिंह, राजेश महतो, नवीन महतो, टिकेत महतो और संतोष महतो ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता आजसू के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो व संचालन टिकैत महतो ने किया. समारोह में नवीन महतो, संतोष महतो, हीरालाल महतो, बबलू महतो, मंटू महतो, काशीनाथ सिंह, अजय सिंह, प्रियंका कुमारी, करण महतो, विशाल महतो, अशोक महतो सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel