तेनुघाट. पिछले दिनों आयोजित डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में डीएवी तेनुघाट के 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 49 स्वर्ण, 37 रजत व 11 कांस्य पदक जीते. स्कूल की कबड्डी टीम इस वर्ष भी विजेता रही और खो-खो टीम उप विजेता रही. ताइक्वांडो, कराटे, जूडो, बॉक्सिंग व दौड़ प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया. शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने इन विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया. विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्या ने खेल शिक्षक सूरज कुमार की भी प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रमुख मो असगर अली ने किया.
नेशनल गेम्स में डीएवी ललपनिया के विद्यार्थियों ने जीते कई पदक
ललपनिया. डीएवी घाटो, भंडारीदह और ढोरी में आयोजित नेशनल गेम्स क्लस्टर मीट में डीएवी ललपनिया के छात्र-छात्राओं ने कई पदक जीते हैं. अंडर 17 बालक वर्ग में सुजल शर्मा, जीशान जाकी, अंजन कुमार साव ने स्वर्ण व रोनी कीर्तनियां ने कांस्य पदक जीता. कराटे अंडर 19 बालक वर्ग में बिमल हांसदा, अभिषेक पाठक, विवेक ठाकुर ने स्वर्ण, अंडर 17 में हर्षित कुमार, अजय हांसदा ने स्वर्ण, अंडर 14 में वैभव सिन्हा विवेक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता. कराटे अंडर 14 बालिका वर्ग में पलक गुप्ता ने स्वर्ण, आराध्या झा ने रजत पदक जीता. ताइक्वांडो बालक वर्ग अंडर 19 में ऋषभ कुमार ने स्वर्ण, नमन कुमार ने रजत पदक जीता. बॉक्सिंग बालिका वर्ग अंडर 17 में वर्तिका रानी, श्रद्धा कुमारी ने जोनल खेल में शामिल होने के लिए जगह बनायी. जूडो बालक वर्ग अंडर 17 में ओम कुमार पासवान व अनस अंसारी ने स्वर्ण पदक और लाल बाबू साहू व अकमल अंसारी ने कांस्य पदक जीता. अंडर 19 कुश्ती बालक वर्ग में दिलकश, वकील अंसारी ने जोनल खेल के लिए अपनी जगह सुरक्षित की. एथलेटिक्स बालक वर्ग अंडर 14 में प्रशांत कुमार तुरी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण व लंबी कूद में रजत पदक. सुदर्शन हांसदा ने 100 मीटर दौड़ में रजत व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, आर्यन सोरेन ने 100 मीटर दौड़ में रजत व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, शुभम मरांडी ने लंबी कूद व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, शुभम मरांडी ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य, 100 मीटर रिले रेस में ललपनिया की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. ऊंची कूद बालक वर्ग अंडर 17 में राजन राज मरांडी ने स्वर्ण, लंबी कूद में स्वर्ण, लकी केवट ने 1500 दौड़ में रजत, लालकृष्ण हांसदा ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य, ऊंची कूद बालिका वर्ग अंडर 17 में मेरिल सोरेन ने रजत व 1500 मीटर दौड़ में रजत, लंबी कूद में सलोनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता. पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य तन्मय बनर्जी, खेल प्रशिक्षक अजमल हुसैन और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है