विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्कूलों में कार्यक्रम हुए़ पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में आयोजित कार्यक्रम में पृथ्वी और उसके बहुमूल्य संसाधनों में महत्व पर प्रकाश डाला गया और इसके संरक्षण की शपथ ली गयी.
मौके पर विद्यार्थियों ने हिंदी समूह गीत प्रस्तुत किया व छात्र विनायक रंजन ने भाषण दिया. इको क्लब के सदस्यों ने चिपको आंदोलन पर नाटक का मंचन किया. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में भी कई कार्यक्रम हुए. तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए पर्यावरण से संबंधित मुकुट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें फूलों और पत्तों से मुकुट बनाया और सिर पर धारण किया. चौथी के छात्र-छात्राओं के लिए परिधान, पांचवीं के छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर निर्माण और छठी व सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मौके पर प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा, ज्योति कुमारी, मधु कुमारी व अनुजा सिन्हा थे. जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने अपने आसपास की हरियाली की रक्षा का संकल्प लिया. उनके लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्राचार्य ने कहा कि वृक्षों की कटाई रोकने और नये पेड़ लगाने से ही हमारी पृथ्वी रहने योग्य बचेगी. टॉडल्स डेन पब्लिक स्कूल, गोमिया में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने के संकल्प लिया. पोस्टरों, स्लोगनों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. महफूज आलम और शांभवी सिसोदिया ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. चेयरमैन राजेंद्र कुमार चौधरी व निदेशक अंजू लता ने कहा कि हमें मिलकर पृथ्वी को स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित बनाना है. मौके पर अनुराधा राणा, सोनी रंजन, सुमन सिंह, रजनी कुमारी, त्रिलोचन प्रसाद, कुमारी अंजना, रिया कुमारी, रीति कुमारी आदि थे. चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उमवि चंदनाबाद, तारानारी, चडरी, घटियारी, दुगदा, करमाटांड़, चंद्रपुरा, तुरियो आदि के स्कूलों के विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से संदेश दिया. बेहतर चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बीआर डे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरूकता जरूरी है. प्राकृतिक संसाधनों का सही इस्तेमाल जरूरी है. मौके पर विद्यार्थियाें और शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ दिलायी गयी. मंच संचालन मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विभा रानी श्रीवास्तव ने किया.छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस पर बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब के सभागार में डीवीसी इएमपीसी विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक की भूमिका पूर्व डीवीसी अभियंता व प्रसिद्ध चित्रकार एपी मेहता ने निभायी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जीएम इएमपीसी राजेश विश्वास, डीजीएम एएचपी नरेश मुरासकर, वरीय प्रबंधक संजीव सोरेन, प्रबंधक सिविल अमित कुमार के अलावा दीनानाथ शर्मा, संतोष कुमार, शाहिद इकराम आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है