गांधीनगर, डुमरी विधायक जयराम महतो रविवार को सीसीएल की कारो परियोजना से सटे बैदकारो जंगल में कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पेड़ों की कटाई रोकने को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर असामाजिक तत्वों की नजर है. इसे बचाने की जरूरत है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन पहले वैसे क्षेत्र से कोयला निकासी करे, जो पूर्व में अधिग्रहित की गयी है. गांव की जमीन और जंगल पर नजर नहीं रखे. सीसीएल प्रबंधन जंगल उजाड़ने के पहले एनओसी दिखाएं. मामले को लेकर राज्यपाल और संबंधित विभाग से बात करेंगे. सीसीएल प्रबंधन को पहले ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव को दिखाना चाहिए. ग्रामीण शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं. प्रबंधन उसे कुचलने का प्रयास नहीं करे, वरना ग्रामीण और उग्र होंगे. विधायक ने डीएफओ तथा डीडीसी से बात भी की. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से सकारात्मक पहल नहीं होने तक पेड़ों की कटाई रोकने की बात कही.
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि हम ग्रामीण जंगल को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. मौके पर एचएमकेयू के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो, अहमद हुसैन, जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव रोशन महतो, केडी महतो, कृष्णा महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं
बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चलकरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह स्थित विवाह मंडप भवन में रविवार को जेएलकेएम पार्टी द्वारा जनता दरबार लगाया गया. मौके पर डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने दस पंचायतों की जनता से जुड़ी समस्याएं सुनी. कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. विधायक ने कहा कि कुछ और आवेदन मिले हैं, जिसका निष्पादन करने के लिए कई अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया. जल्द ही उन समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि झारखंड की जनता से जुड़ी समस्याओं के लिए हर समय एटीएम की तरह खड़ा हूं. बोकारो जिला में निजी स्कूलों में फीस बहुत ज्यादा बढ़ा दी गयी है. विधानसभा सत्र में कई बार इस पर सवाल उठाया गया. इस पर सरकार का भी ध्यान है. कहा कि केंद्रीय सचिव के रूप में स्नेहा रानी को पार्टी की ओर बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. मौके पर केंद्रीय सह सचिव उत्पल मंडल, केंद्रीय उपाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, बप्पी लहरी, महादेव उरांव, संगठन मंत्री विजय बास्के, प्रखंड अध्यक्ष पगन मांझी, प्रखंड अध्यक्ष सफीक आलम, संतोष यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है