बोकारो थर्मल. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से हो रही छाई ढुलाई ठप करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में बेरमो एसडीओ को पत्र दिया है. इसमें कहा कि वर्तमान में जिस कंपनी द्वारा छाई की ढुलाई की जा रही है, वह ओवरलोड वाहन चला रही है. इसके कारण झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं. कंपनी की कार्यावधि 29 जून को समाप्त हो जा रही है. यदि फिर से एक्सटेंशन के तौर पर कार्य दिया जायेगा तो स्थानीय लोग ट्रांसपोर्टिंग कार्य से वंचित रह जायेंगे. उक्त कंपनी दूसरे राज्यों से गाड़ी मंगवा कर कम रेट पर ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग कर रही है. समय से इसका नया टेंडर कराया जाये और झारखंड सरकार के नियम के अनुसार 75 फीसदी गाड़ियां स्थानीय व विस्थापितों की चलायी जाये. मांग पूरी नहीं होने पर छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है