ललपनिया/विष्णुगढ़, गोमिया-विष्णुगढ़ मार्ग पर जमनीजारा स्थित एक खेत से शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे महिला और युवक के शव बरामद किये गये. महिला का चेहरा कुचला हुआ था. मृतकों की पहचान गांधीनगर थाना क्षेत्र की जरीडीह बस्ती के रहनेवाले 34 वर्षीय विजय कुमार महतो (पिता मोहन महतो) और 32 वर्षीया तिलिया देवी (पति मुकेश कुमार महतो) के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या अवैध संबंध में की गयी है. मामले में तिलिया देवी के पति मुकेश कुमार महतो से पुलिस पूछताछ कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि तिलिया देवी 23 अप्रैल से जरीडीह से लापता थी. उसके पति मुकेश कुमार ने गांधीनगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. अवैध संबंध को ले पंचायती भी हुई थी : एसडीपीओ ने बताया कि तिलिया देवी और विजय कुमार महतो रिश्ते में देवर-भाभी थे. दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. तिलिया देवी को दो बच्चे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि महिला के लापता होने के बाद उसके मायकेवाले खोजबीन के लिए ससुराल गये थे, लेकिन उन्हें वहां से फटकार कर भगा दिया गया था. पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.
घटनास्थल से मोबाइल बरामद, सीडीआर निकाली जायेगी
घटनास्थल से मोबाइल भी मिला है. मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकालने के लिए टेक्निकल सेल से संंपर्क किया गया है. जांच के लिए विष्णुगढ़ की टीम गांधीनगर आयी है. मृतका की मां कुसुंबा गांव निवासी पनवा देवी (पति भीम महतो) के आवेदन पर विष्णुगढ़ थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में एक व्यक्ति को नामजद और अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है