गांधीनगर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने शनिवार को बेरमो पूर्वी पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में पंजियों व योजनाओं पर खर्च की जांच की और सफाई का हाल देखा. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, आवश्यक सामग्री, पोषाहार वितरण, पोषण, टीकाकरण आदि की जांच की. हरेंद्र कुमार की पीडीएस दुकान में राशन उठाव, वितरण व स्टॉक पंजी का मिलान किया तथा कमी दूर करने की हिदायत दी. डीएसओ ने कहा कि पंचायत में पांच आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इनमें से चार भवन जर्जर हैं और एक सामुदायिक भवन में चलता है. नये भवन के निर्माण के लिए अनुशंसा की जायेगी. मौके पर मुखिया दुर्गावती देवी, दिनेश पांडे, सीडीपीओ गीता सोई, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, सेविका छवि साहनी, मो सलीम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे, जनसेवक प्रदीप कुमार यादव, बीएफटी महेश साहनी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन हांसदा, रोजगार सेवक विजय कुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
स्कूल में बच्चों के साथ खाया खाना
निरीक्षण के क्रम में डीएसओ और बीडीओ पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार पहुंचे. बच्चों के साथ जमीन पर बैठ कर एमडीएम में बना भोजन खाया तथा गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान पदाधिकारी ने बच्चों से सवाल भी पूछते रहे तथा रसोइया की समस्याएं सुनी. इससे पूर्व डीएसओ ने विद्यालय में पंजियों की जांच की तथा कंप्यूटर लैब, शौचालय, फर्नीचर आदि की स्थिति से अवगत हुए. विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों की क्लास ली. इस दौरान मध्य विद्यालय में ही उच्च विद्यालय चलने की बात सामने आयी. इस पर डीएसओ ने कहा कि विद्यालय परिसर के पुराने भवन को तोड़ने को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात करेंगे, ताकि पुराना भवन को तोड़कर उसके स्थान पर नया भवन का निर्माण हो सके. मौके पर प्रधानाचार्या सोनिया निशांत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है