गोमिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शुक्रवार को सीबीएसइ द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास, रिसोर्स पर्सन प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, पीजीटी शिक्षिका मिंटी केसरी, समन्वयक अजय कुमार व संजीव भट्टाचार्य ने उद्घाटन किया.
कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लिया भाग
कार्यशाला में पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया, भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो व जीजीपीएस चास के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. रिसोर्स पर्सन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान लागू करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मिलकर काम करना है. नयी नीति में गुणवत्ता, समानता और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है. प्राचार्य श्री दास ने कहा कि यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव लायेगा. आइइपीएल ओरिका, गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों का ज्ञानवर्धन होगा. कार्यशाला का संचालन करिश्मा बिस्टा और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मीनू यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है