24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack: नौशाद आलम की कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल 150 लोगों की जांच करेगी टेक्निकल टीम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाला बोकारो का नौशाद आलम पुलिस की गिरफ्त में है. एसआइटी की टीम को नौशाद के कांटेक्ट लिस्ट में कुछ संदिग्ध फॉलोवर्स दिखे हैं, जिसे लेकर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. इसके साथ ही टेक्निकल सेल की टीम भी उसकी कॉन्टेक्ट लिस्ट के 150 लोगों की जांच कर रही है.

बोकारो, रंजीत कुमार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या (Pahalgam Terror Attack) के बाद बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के सिवनडीह के मखदुमपुर मिल्लतनगर निवासी नौशाद ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसकी इस हरकत पर एसपी मनोज स्वर्गियारी ने तुरंत बालीडीह पुलिस को अलर्ट किया. जांच-पड़ताल के बाद बुधवार को पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसके बाद पुलिस नौशाद को लेकर गहनता से जांच करने लगी, जिसमें पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें पता चली. इसी कड़ी में अब टेक्निकल सेल की टीम ने नौशाद के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल 150 सौ लोगों की जांच करना शुरू कर दिया है.

SIT से बढ़कर स्पशेल ब्रांच तक पहुंचा जांच का दायरा

इस मामले में जांच का दायरा बालीडीह पुलिस की एसआइटी (SIT) प्रमुख इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह से बढ़कर झारखंड ATS (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार और राज तिर्की के साथ-साथ आइबी (इंटीलीजेंस ब्यूरो), स्पेशल ब्रांच और टेक्निकल सेल तक जा पहुंचा है. सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर नौशाद की संदिग्ध आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं. ताकि पहलगाम में आतंकी घटना में पर्यटकों की मौत के बाद नौशाद का पाकिस्तान के समर्थन में ट्वीट की कड़ी को जोड़ा जा सके. नौशाद के संदिग्ध पोस्ट से बोकारो ही नहीं पूरे झारखंड में हलचल है.

कई राज्यों में इस्लामिक लॉयर बनकर घूमता था नौशाद

प्रारंभिक जांच में पता चला कि यूपी के सहारनपुर के मदरसा दारूल उलुम वक्फ देवबंध में 2007 से 2012 तक तालीम हासिल कर नौशाद मुफ्ती बना है. इसके बाद वह इस्लामिक लॉयर का चोला पहनकर लंबे समय तक पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में घूमता रहा. उसकी अलग-अलग राज्यों में घूमने के पीछे की क्या वजह है, यह जांच का विषय है. एसआईटी जांच के दायरे में नौशाद से जुड़े सभी मदरसे को रखा गया है, जहां उसने तालीम हासिल की. इसके अलावा नौशाद के पासपोर्ट, आधार, पैन, बैंक अकाउंट की भी जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही जांच के दौरान नौशाद के विभिन्न सोशल साइट पर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के संदिग्ध फॉलोवर्स को भी दिखा है. इसे लेकर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के कान खड़े हो गये है.

इंटरस्टेट बॉर्डर व इंडस्ट्रीज की सुरक्षा बढ़ी

पहलगाम टेरर अटैक के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी हाई अलर्ट को देखते हुए बोकारो पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. जिले से सटे इंटरस्टेट बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाईवे व इंडस्ट्रीज के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही सभी थाना क्षेत्र में आने-जानेवाले हर संदिग्ध की हरकत पर नजर रखी जा रही है. खुफिया एजेंसियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा सोशल नेटवर्क साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने के हर नापाक प्रयास पर भी बोकारो पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है.

संदिग्ध हलचल को लेकर अलर्ट पर पुलिस अधिकारी- एसपी मनोज स्वर्गियारी

इस मामले पर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बोकारो को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. नौशाद मामले की जांच एसआइटी ने शुरू कर दी है. पूरे मामले पर मेरी लगातार नजर बनी हुई है. संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध हलचल को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रखा गया है.

Also Read: पहलगाम हमले का जश्न मनाने वाले नौशाद के परिवार से मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता, पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel